


रुद्रपुर। हल्द्वानी रोड स्थित फुटेला हॉस्पिटल में कार्यरत एक नर्स अचानक लापता हो गई। वह वसुंधरा अपार्टमेंट में किराए पर रहती थी। कई दिनों से नर्स का क्षतविक्षत शव यूपी क्षेत्र में झाड़ियों में मिला। माना जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। आज शव लेकर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने हत्या का कनेक्शन अस्पताल से होने का आरोप मढ़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया।

दरअसल शहर के हल्द्वानी रोड स्थित फुटेला अस्पताल में नर्स का कार्य करने वाली वसुंधरा अपार्टमेंट निवासी 34 वर्षीय तस्लीम जहां नौ दिन पहले शाम साढ़े पांच बजे ड्यूटी समाप्त कर घर के लिए निकली थी, लेकिन जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची, तो उसकी छोटी बहन साहिबा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो वह अस्पताल से जाती हुई दिखी। उसी रोज रात करीब आठ बजे उसके इंदिरा चौक पर टेंपो में देखा गया और अपने निर्धारित स्टाप पर वह उतरी यह भी सीसीटीवी से पता चला। उसके बाद वह गायब हुई।
लापता होने के बाद नौंवे दिन कल गुरुवार की देर शाम को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सीमावर्ती गांव डिबडिबा स्थित एक खाली प्लाट की झाड़ियों में सडा-गला युवती का शव पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी और बिलासपुर यूपी पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जहां मृतक के कपड़ों से उसकी पहचान तस्लीम जहां नर्स के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे गुस्साई भीड़ शव को एंबुलेंस में डालकर हल्द्वानी रोड स्थित अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के अंदर ही हत्या की वजह जुडी होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। खबर मिलते ही कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी,एसएसआई दीपक कौशिक व अशोक कुमार भारी पुलिस के पहुंचे और तीखी नोकझोंक व बहस के बाद आखिरकार अस्पताल प्रशासन से वार्ता के हंगामा शांत हुआ।
अस्पताल के डाक्टर रवि फुटेला का कहना है कि नर्स के लापता होने की जानकारी उन्हें अगले दिन तब मिली जब नर्स अस्पताल नहीं आई। स्टाफ ने मालूमात की तो गुमशुदगी का पता लगा। जिस पर उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से भी संपर्क किया। वह पुलिस की खोजबीन में सहयोग कर रहे थे। ऐसे में अस्पताल में हंगामा करने का कोई औचित्य नहीं है। पुलिस दोषी का पता लगा लेगी ऐसी उन्हें उम्मीद है। कहा कि मृतका के परिवार से उन्हें सहानुभूति है।
बता दें कि तस्लीम जहां तलाकशुदा थी और यहां अन्य अस्पताल में भी कार्य कर चुकी थी। सूत्र बताते हैं कि मृतका का फोन डिबडिबा में स्विचऑफ हुआ और यूपी में फोन ऑन भी हुआ था। पुलिस कातिल का पता लगा रही है।
