कांग्रेस ने हर मोर्चे पर देश एवं हिंदुओं को अपमानित किया : शिव अरोरा

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा का चुनाव प्रचार में हिंदुत्व की महक दूर तक फैलती रही। बात हिंदुत्व की हुई तो विधानसभा क्षेत्र में कमल की खुशबू फैलती रही। बात अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की हो या काशी विश्वनाथ के कायाकल्प की। भाजपा ने उन लोगों को करारा जबाव दिया जो पूछते थे श्रीराम मंदिर तो बनाएंगे, लेकिन तारीख नहींबताएंगे? रुद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने रविवार को दानपुर, भगवानपुर और बागवाला में जनसंपर्क के दौरान कहा कि भाजपा ने बता दिया है कि देश के 100 करोड़ हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है। अयोध्या का विकास तेजी से हो रहा है, काशी विश्वनाथ में असंभव को संभव करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ठाना उसे पूरा किया। शिव अरोरा ने कहा कि कांग्रेस ने हर मोर्चे पर हिंदुओं को अपमानित किया। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान की एक जनसभा में हिंदू और हिंदुत्व की व्याख्या कर देश के हिंदुओं को अपमानित करते हैं तो कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन अवर टाइम्स में हिंदुत्व की तुलना आईएसआई और बोकोहरम जैसे आतंकी संगठनों करके देश और प्रदेश के हिंदुओं को आतंकी बताने का काम करते है। इस तरह कांग्रेस ने सनातन, संत, ऋषि-मुनियों और शास्त्रीय हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम किया। भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के हिंदू विरोधी एजेंडे को जमकर उछाला। बाबूराम, धनेस्वर सिंह, विवेक यादव, धीरेन्द्र सिंह, राजेंद्र बिष्ट, विनोद शर्मा, रामाशीष, राजेश तिवारी, सुरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
रुद्रपुर में भाजपा की टक्कर कांग्रेस से है, लेकिन कांग्रेस के तमाम बड़े लीडर चुनाव से पहले राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व की व्याख्या करने से सहमत नहींथे, इसी तहर कांग्रेसी मान रहे थे कि सलमान खुर्शीद की किताब भी चुनाव से पहले ही आई जो कांग्रेस की सेहत के लिए ठीक नहींहै। रुद्रपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेसियों के इस तरह के बयानों से माना जा रहा है कि कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वैसे भी कांग्रेस ने पूरे चुनाव में मुगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने का काम किया है, जबकि भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने विकास के वीजन को प्रमुखता दी है। शिव अरोरा ने जनता से वादा किया है कि पिछले साल आई बाढ़ फिर न आए इस रोकना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। भाजपा प्रत्याशी जानते हैं कि पिछले दस सालों में रुद्रपुर विकास के मामले में पिछड़ गया है, क्योंकि यहां एक ढ़ोंगी व्यक्ति तकदीर से विधायक बन गया था, जिसने रुद्रपुर के अमन चैन को हमेशा खतरा पैदा किया, दस साल विधायक रहे व्यक्ति ने कभी विकास के बारे में तो विचार भी नहींकिया, जबकि वर्तमान भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा पेशे से सीए और एक काबिल व्यक्ति यदि विधायक बनता है तो क्षेत्र का विकास आसान होता है। खैर सभी प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगाया है। अब परीक्षा की घड़ी आ गई है। 14 फरवरी को सभी उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला ईवीएम में कैद होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *