महापौर ने किया कलश यात्रा का शुभारंभ

रुद्रपुर। सार्वजनिक श्री श्री अखंड महानम संकीर्तन समिति की ओर से श्री श्री राधा गोविंद मंदिर ट्रांजिट कैंप में आयोजित किया जा रहे 32 प्रहर व्यापी अखंड महानम संकीर्तन महायज्ञ एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम से पूर्व आज मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद विधि विधान से पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित सैकड़ो महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकली।
कलश यात्रा का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा ने पूजा अर्चना के साथ किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजकों को अखंड महानम संकीर्तन के आयोजन बधाई दी। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में धार्मिक भावना बढ़ती है और लोगो को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होकर कलश में जल धारण करते हुए वापस मंदिर में संपन्न हुई। इसके पश्चात धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मंदिर में कलश स्थापित किए गए । कलश यात्रा में मुख्य रूप से अन्नपूर्णा सरकार प्रतिमा मंडल श्यामली सरकार उर्वशी विश्वास महिमा अंशिका दीपा प्रिया खुशबू परखी दिव्या ढुलाई विश्वास रश्मि विश्वास कहना मलिक मोनिका दास अपर्णा आदि महिलाओं ने जल धारण कर यात्रा को सुशोभित किया।
इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी, रतन दास, तरुण दत्ता, शुभम मंडल, महेश राय, शुभम स्वर्णकार, दिलीप सरकार अंकित सन, प्रदीप सन, सचिन मंडल, कोकण आलोक राय कृष्णा पद विश्वास विधान राय पिंटू राय शुभम ढली शुभम दास परिमल राय सुमित राय मनोज कर विनोद हालदार बाबूराम मिश्री तरुणी मंगल मंगल सरदार कीर्तन चक्रवर्ती प्रभात स्वर्णकार राजकुमार सन मोनू निषाद कना मंडल समीर मानस बैरागी अमन राय विकी सरकार किशोर दे वासुदेव राय कमल आदि लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *