व्यापार मण्डल ने 20 व 21 अक्टूबर को प्रस्तावित विद्युत कटौती पर दर्ज कराई आपत्ति

रुद्रपुर। त्योहारों से पहले विद्युत व्यवस्था में कटौती किए जाने को लेकर आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी से मुलाकात करके आपत्ति दर्ज़ करवाई। साथ ही कहा इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में विद्युत कटौती के कारण शहर की व्यवस्था डगमगा जाएगी।

जुनेजा ने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से एक नया शेड्यूल जारी किया गया है कि जिसमें रुद्रपुर के साथ सिडकुल क्षेत्र में 20-21 अक्टूबर को बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी, 20 अक्टूबर को करवाचौथ का त्योहार है इस दिन हज़ारो की संख्या में महिलाओं का रुद्रपुर के बाज़ारों में खरीदारी के लिए आना जाना होता, विद्युत कटौती होने से व्यापारियों को खासा प्रभाव पड़ेगा साथ ही महिलाओं से जुड़े अनेक व्यापार पूरी तरह से प्रभावित होंगे।

व्यापारियों ने यह भी कहा कि अगर जरुरी न हो तो 20..21 अक्टूबर को विद्युत कटौती टाल दी जाये, कटौती के टल जाने से न केवल व्यापारी हित होगा बल्कि आम व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा।

व्यापारी की बात सुनकर डीजीएम शेखर त्रिपाठी ने व्यापारियों को आश्वासत किया कि विद्युत विभाग किसी का भी नुकसान नहीं होने देगा। त्योहार पर विद्युत विभाग सम्पूर्ण शहर को निर्बाध विधुत सप्लाई करेगा।

इस मौक़े पर महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा, मनीष गोस्वामी, अंशुल अग्रवाल, दीपू तनेजा, सागर छाबड़ा सहित अनेक व्यापारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *