सत्ता की चाकरी में डेकोरम भूले कप्तान, बेहड़ की धमकी के पंतनगर के इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

रूद्रपुर। युवती से अश्लील बातचीत का आडियो जारी होने के बाद भी आरोपी पंतनगर थानाघ्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से नाराज किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने एसएसपी को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दो दिन में आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह एसएसपी कार्यालय में बेमियादी धरना शुरू करेंग। इससे पूर्व इसी प्रकरण में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी एसएसपी से मिले, जिसके लिए एसएसपी ने बाकायदा मीडिया को कवरेज के लिए आमंत्रित किया। बाद में आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए।

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते बेहड़ ने कहा कि अभी तो महज पुलिस के एक अधिकारी का खुलासा किया है, यदि थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह जल्द ही पुलिस के कई और कारनामों का खुलासा करेंगे। श्री बेहड़ ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार देखा है एसएसपी कार्यालय से किसी नेता के एसएसपी से मिलने के कार्यक्रम की कवरेज के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया गया हो। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी पुलिस आलाधिकारियों को देकर जांच कराने की मांग की है।

इससे पूर्व एसएसपी के प्रेस ग्रुप में किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के पंतनगर प्रकरण में मुलाकात करने का समय इंगित करते हुए मीडिया को 12 बजे बुलाया गया था। यह पहला मौका है जब इस तरह का आमंत्रण दिया गया हो। विधायक की धमकी के बाद आरोपी पंतनगर थानाघ्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

हालांकि पूर्व विधायक राजेश ने भी इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *