विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से इंट्राच कम्पनी मे ड्यूटी के दौरान दुर्योधन शर्मा की हुई मृत्यु के पश्चात, कम्पनी प्रबंधन के माध्यम से 20 लाख का चैक विधायक ने परिजनों को सौपा

रुद्रपुर। इंट्राच कम्पनी मे पीछे दिनों दरिया नगर के दुर्योधन शर्मा की कम्पनी के दबाब मे डबल शिफ्ट करने के दौरान आसमासयिक मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से परिजनों व उक्त श्रमिक के साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों मे भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने जिला अस्पताल मे प्रदर्शन तक किये। मामले की जानकारी विधायक शिव अरोरा को लगते ही वह जिला अस्पताल पहुँचे थे ओर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी लेकर तत्काल कम्पनी प्रबधन से वार्ता कर मौके पर बुलाया था। विधायक अरोरा की सख्ती व दबाब के चलते कम्पनी प्रबधन को विधायक अरोरा की बात माननी पड़ी और उसके बाद कम्पनी द्वारा मृतक श्रमिक के परिजनों को 20 लाख की राशि का चैक दिया जाने की बात कही थी।
विधायक ने मृतक की पति उसकी चार बेटी को अपने कार्यालय बुलाकर उनको इंट्राच कम्पनी द्वारा दिये गये 20 लाख के चैक को विधायक द्वारा मृतक की पत्नी दुर्गावती शर्मा व उसकी चार बेटी अमृता, गुंजन, अंशिका, साक्षी को सौपा।

विधायक शिव अरोरा ने कहाँ इस धनराशि से किसी के जीवन का मोल नहीं लगाया जा सकता चूंकि मृतक दुर्योधन शर्मा के चार बच्ची हैं उनके भविष्य मे पढ़ाई होनी है आगे जा के विवाह भी होंगे ऐसे मे 20 लाख की धनराशि काफ़ी मददगार साबित होंगी। विधायक अरोरा ने परिजनों को कहा कि भविष्य मे भी वह हर प्रकार से परिवार के साथ खड़े हैं। सभी एकजुट होकर हिम्मत के साथ आगे बढ़ो ओर अपने इस दुःखद घटना को भूलते हुऐ अपने जीवन यापन को आगे बढ़ाओ।
विधायक ने कहा परिवार का कामने वाला अगर ऐसी घटना घटित होने पर चला जाये तो उसके परिवार पर आर्थिक व कई प्रकार के संकट आ जाते हैं, लेकिन एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनके प्रयास से कम्पनी द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता का मिलना काफ़ी राहत देगा।

इस दौरान पार्षद विष्णु सिंह, नन्दलाल शर्मा, वीरेंद्र तिवारी, श्रीकांत शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेंद्र छाबड़ा, रामशक्ल, विनीत शर्मा, मयंक कक्कड़, शंकर विश्वास व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *