


रुद्रपुर। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर भाजपा विधायकों को फोन कर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने का लालच देकर तीन तीन करोड़ रुपए की डिमांड करने वाले एक शातिर जालसाजों के गैंग के मुख्य सरगना गौरव नाथ को आखिरकार पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर क्षेत्र से एसओजी और रुद्रपुर कतवाली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और इस पूरे मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।
आखिरकार आज पुलिस ने गिरोह के सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
