रुद्रपुर: तीन व चार अक्टूबर को राधा स्वामी सत्संग गृह में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु, विधायक शिव अरोरा की पहल पर प्रशासन के साथ हुई बैठक

रुद्रपुर । आगामी तीन व चार अक्टूबर को किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो के समागम की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक शिव अरोरा की पहल पर प्रशासन के साथ समन्वय बैठक आयोजित हुई।

आपको बता दें समागम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैं और तीन व चार अक्टूबर को बहुत बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु सत्संग में शामिल होने आएंगे। उत्तराखंड में रुद्रपुर का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है जिसकी दृष्टि से आज यह समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। जिसका मुख्य कारण प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग एनएच विभाग, अग्निशमन विभाग सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिसमें सभी विभागों की व्यवस्था दुरुस्त रहे इसको लेकर सभी को जिलाधिकारी उदय राज सिंह द्वारा निर्देश दिये इतनी बड़ी संख्या आ रहे लोगों को देखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सभी व्यवस्था रहे यह सभी विभाग सुनिश्चित कर लें, वही ट्रैफिक की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है जिसके लिये जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने पुलिस ट्रैफिक विभाग का रूट प्लान ओर तैयार करने व सभी विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त करने व व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसके लिये मुस्तैद रहने को कहा। विधायक बोले निश्चित रूप से राधा स्वामी समागम के प्रति लोगों मे बहुत बड़ी आस्था है और इनके सुनने के लिये लाखों लोग किच्छा रोड स्थित सत्संग भवन में जुटने वाले हैं। हमारी अतिथि देवोभव की परंपरा के निमित्त सभी का स्वागत करना है। किसी को कोई अव्यवस्था न हो इसको लेकर राधा स्वामी सत्संग के पदाधिकारियों व प्रशसन में समन्वय रहे इसके निमित्त यह महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। विधायक का कहना है कि समागम व्यवस्थित हो और सभी श्रद्धालु को सत्संग लाभ शांतिपूर्ण मिले यही प्रयास है। इस दौरान जिला अधिकारी उदय राज, एसएसपी, मंजूनाथ टीसी, एडीएम जय भारत, एमएनए नरेश दुर्गापाल, एसपी मनोज कत्याल, आरटीओ , राधा स्वामी की ओर से सेकेट्री संजीव गांधी, हरीश मुंजाल, उमेश पसरीचा, दीपक गुम्बर, अशोक छाबड़ा, भारत भूषण चुघ, मयंक कक्कड़, सुनील यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *