


रुद्रपुर। पेड़ पर लटके मिले युवक और युवती शव को पुलिस सुसाइड मान कर रफा-दफा करना चाह रही है, लेकिन यह मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है। यह संभव है कि दोनों को फांसी पर लटकाया गया हो।

घटना पुलभट्टा क्षेत्र के ग्राम शहदौरा की है, जहां एक युवक और युवती के शव पेड़ पर लटके मिले। दरअसल दोनों ही विवाहित हैं और युवती इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। हालांकि दोनों का प्रेम प्रसंग किसी से छिपा नहीं था। अतीत में अतीत में भाग कर दिल्ली गए थे, लेकिन परिवार वालों के दबाव में अपने घर लौट आए थे। करीब दो साल पहले युवती की शादी किच्छा निवासी एक अन्य युवक से कर दी गई और युवक की शादी पीलीभीत की युवती से हो गई। दोनों के बच्चे भी हैं, लेकिन शादी के बाद भी दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे और छिप कर मिलते रहे।
युवती के परिजनों का यह कहना है कि युवती रात डेढ़ बजे अपने बच्चे को घर में छोड़कर चली गई और सुबह गांव के समीप खेत में पेड़ से लटका हुआ उसका शव मिला। साथ में ही युवक का शव लटक रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सवाल यह है कि जब दोनों अपनी शादी के वक्त खुश थे तो अब ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने खुद मौत को गले लगा लिया? यह बात सामने आ रही है कि युवती और युवक के बीच रिश्ते थे और ऐसे में ऑनर किलिंग की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
