रुद्रपुर। गंगापुर रोड स्थित कौशल्या एनक्लेव प्रांगण में स्थित मंदिर परिसर से राम भक्तों द्वारा राम मंदिर उद्घाटन के परिपेक्ष्य में रविवार को भव्य शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें समिति के महिला पुरुष के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों भक्तजनों द्वारा हिस्सा लिया गया।
इससे पहले पूर्व संध्या को मंदिर परिसर में भव्य सुंदरकांड का पाठ किया गया एवं पूजित अक्षर घर-घर वितरण किए गए। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर समिति के गेट नंबर एक से मुख्य मार्ग होते हुए दक्ष चौराहा कस्तूरी वाटिका बगवाड़ा रोड होते हुए गेट नंबर दो से पुनः मंदिर परिसर में समापन किया गया।
शोभा यात्रा में राम दरबार को प्रतीकात्मक तौर पर लगाया गया था। जिसके साथ-साथ सभी भक्तजन भजन कीर्तन गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान मार्गों पर प्रसाद वितरण एवं पुष्प वर्षा भी की गई।
बताया गया कि दिनांक 21 तारीख को मंदिर प्रांगण में रामायण का कार्यक्रम रखा गया है जो 22 तारीख तक लगातार चलेगा एवं 22 तारीख को पूजा अर्चना के साथ मंदिर परिसर में भव्य भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर ललित दुमका, अजय राज शर्मा, शिव व्रत कुशवाहा, मनोज तंवर, ओम प्रकाश, राम सिंह भोज अमर शुक्ला, सुशील कुमार, आलोक राय, गंगेश चौरसिया, सूरज कांडपाल हेमेंद्र गंगवार, जयंत हालदार, नंदकिशोर, सोनू वर्मा, पूरन सिंह केड़ा, मनोज चीलवाल, संदीप थप्लियाल, मुकेश कुमार, राकेश पांडे, पूरन पंत आनंद सिंह केड़ा, रोहित पांडे, केबी जोशी, अशोक मुरारी, कुंज बिहारी श्रीवास्तव, सुशील सिंह, रमेश मिश्रा, श्रीमती लीला दुमका, श्रीमती शोभा पंत श्रीमती हेमा गोस्वामी, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती नेहा पांडे, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, वार्ड नंबर 16 के पूर्व पार्षद प्रमोद शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास शर्मा वरिष्ठ नेता संजय ठुकराल सहित कई भक्तजन मौजूद थे।