


रुद्रपुर। होली के दिन दुराचार की कोशिश के आरोप में भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है।

ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष निरीक्षक मोहन चंद पाण्डेय के मुताबिक एक महिला ने तहरीर सौंपकर बताया कि होली के दिन वह पार्षद की पत्नी से मिलने उसके घर गई थी। साथ में उसकी बेटी भी मौजूद थीं। आरोप है कि पार्षद ने उन्हें कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद जब उन्हें नशा होने लगा तो पार्षद उसकी बेटी के साथ दुराचार की कोशिश करने लगा। आरोप है कि पार्षद के इस दुस्साहस में उसकी पत्नी ने भी साथ दे रही थी, उसने बहुमुश्किल वहां से भागकर अपनी बेटी की इज्जत बचाई। इसके बाद पार्षद अपने साथियों को लेकर उसके घर पहुंचकर धमकी भी दी। पुलिस ने जांच के बाद भाजपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले में पार्षद की पत्नी का नाम भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष निरीक्षक मोहन चंद पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एस आई नेहा ध्यानी को सौंपी गई है। विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
इधर पाषर्द शिव कुमार गंगवार ने कहा कि उनके उपर लगे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। जिस महिला और उसकी बेटी ने आरोप लगाया है वह उन्हें जानता भी नहीं है।
