भाजपा की महारैली में पूर्व सीएम निशंक को बोलने का नहीं मिला मौका

रुद्रपुर। भाजपा की महारैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक जैसे सीनियर नेता को संबोधन का मौका नहीं दिया गया, जबकि मंच पर उनकी उपस्थिति के बाद कई जिला स्तर के नेताओं ने संबोधित किया। इस बात की खास चर्चा रही कि निशंक की अनदेखी की गई या उनका मूड ठीक नहीं था।

गौरतलब है कि भाजपा हाईकमान ने निशंक का हरिद्वार से टिकट काट दिया। आज गांधी पार्क में जब महारैली शुरू हुई तो पूर्व सीएम निशंक काफी पहले ही मंच पर आ गए थे। निशंक की मौजूदगी में नैनीताल जिले के पदाधिकारियों को संबोधित करने का मौका दिया गया।
सीनियर नेताओं की बारी आई तो रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा के बाद काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बुलाया गया। सभा का समापन भाजपा नेता बलवंत भौर्याल के उद्बोधन से हुआ। हालांकि सीएम धामी के अलावा सभी नेताओं का भाषण संक्षिप्त रहा, लेकिन मंच पर विराजमान निशंक को संबोधन के लिए आवाज नहीं दी गई।

इस बात की खासी चर्चा रही कि निशंक जैसे सीनियर नेता को संबोधित करने का मौका नहीं दिया गया। जबकि यह उम्मीद की जा रही थी कि निशंक को मौका दिया जाएगा। यहां बता दें कि कई जिला स्तर के नेताओं का संबोधन कराया गया और अनेक विधायकों को मौका नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *