बाला जी के स्थापना दिवस पर निकली निशान यात्रा

रुद्रपुर -श्री बालाजी स्थापना दिवस का समारोह प्रारंभ हो गया है। जिसके तहत आज निशान यात्रा निकली गई। इस निशान यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

जानकारी देते हुए श्री बालाजी के भक्त भारत भूषण चुघ ने बताया कि आज श्री बालाजी धाम की निशान यात्रा कम्युनिटी हॉल एलाइंस कॉलोनी से निकाली गई जो एलाइंस निवासी राजेंद्र गुप्ता के निवास स्थान पहुंची। जहां परिवार ने निशान यात्रा का स्वागत किया। उसके पश्चात काशीपुर रोड पर बांगा मार्ट में किरण बांगा के परिवार , काशीपुर रोड पर पाइनवुड कॉलोनी के स्वामी जगदीश बिष्ट, बालवीर का नर्सरी के स्वामी पप्पू ठुकराल द्वारा स्वागत किया गया।उसके पश्चात ग्राम सभा यह निशान यात्रा ग्राम दानपुर पहुंची। जहां प्रधान पूजा मनदीप, समाजसेवी विष्णु खंडेलवाल सरस्वती राइस मिल, भगवानपुर में समाजसेवी रवि शाह और ग्राम वासियों द्वारा निशान यात्रा का पुष्प वर्षा करके और भक्तों को प्रसाद जलपान वितरण करके जगह-जगह स्वागत किया गया। उसके पश्चात यात्रा काशीपुर रोड से एमनिटी स्कूल से श्री बालाजी धाम पहुंचकर पूर्ण हुई और वहां पर आरती हुई और आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।आज श्री बालाजी धाम की निशान यात्रा कम्युनिटी हॉल एलाइंस कॉलोनी से निकली एलाइंस निवासी राजेंद्र गुप्ता ने सब परिवार निशान यात्रा का स्वागत किया। उसके पश्चात काशीपुर रोड पर बंगा मार्ट किरण बंगा के परिवार द्वारा काशीपुर रोड पर पाइनवुड कॉलोनी के स्वामी जगदीश बिष्ट द्वारा बालवीर का नर्सरी के स्वामी पप्पू ठुकराल जी द्वारा उसके पश्चात ग्राम सभा दानपुर की प्रधान पूजा मनदीप और ग्राम वासियों द्वारा समाजसेवी श्री विष्णु खंडेलवाल जी सरस्वती राइस मिल के द्वारा सपरिवार ग्राम सभा भगवानपुर में समाजसेवी रवि शाह और ग्राम वासियों द्वारा निशान यात्रा का पुष्प वर्षा करके और भक्तों को प्रसाद जलपान वितरण करके जगह-जगह स्वागत किया गया उसके पश्चात यात्रा काशीपुर रोड से एमिटी स्कूल से श्री बालाजी धाम पहुंचकर पूर्ण हुई और वहां पर आरती हुई और आज का कार्यक्रम संपन्न हुआआज श्री बालाजी धाम की निशान यात्रा कम्युनिटी हॉल एलाइंस कॉलोनी से निकली एलाइंस निवासी राजेंद्र गुप्ता जी ने सब परिवार निशान यात्रा का स्वागत किया उसके पश्चात काशीपुर रोड पर बंगा मार्ट किरण बंगा के परिवार द्वारा काशीपुर रोड पर पाइनवुड कॉलोनी के स्वामी जगदीश बिष्ट द्वारा बालवीर का नर्सरी के स्वामी पप्पू ठुकराल जी द्वारा उसके पश्चात ग्राम सभा दानपुर की प्रधान पूजा मनदीप और ग्राम वासियों द्वारा समाजसेवी श्री विष्णु खंडेलवाल जी सरस्वती राइस मिल के द्वारा सपरिवार ग्राम सभा भगवानपुर में समाजसेवी रवि शाह और ग्राम वासियों द्वारा व एमिटी स्कूल के प्रबंधक सुभाष अरोड़ा जी प्रीतम अरोड़ा जी द्वारा भी निशान यात्रा का पुष्प वर्षा करके और भक्तों को प्रसाद जलपान वितरण करके जगह-जगह स्वागत किया गया उसके पश्चात यात्रा काशीपुर रोड से एमिटी स्कूल से श्री बालाजी धाम पहुंचकर पूर्ण हुई और वहां पर आरती हुई और आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान राजेंद्र श्रीधर ,हर्ष जिंदल ,रवि बठला ,पवन जिंदल, मुकेश घई, विजय अरोड़ा ,राजू सिंघल, मोहित जिंदल ,सुनील गुगलानी, जॉनी राजपूत ,काकू ग्रोवर, कुलदीप सिंह ,राकेश ग्रोवर सनी कालड़ा रोहित हुडिया ,आशु नागपाल ,सुमित ,सनी कालड़ा, प्रवीण, गुरदीप सिंह गावा, अवतार सिंह कालड़ा,हरबंस लाल अरोड़ा, राजेंद्र सिडाना, रमेश कालड़ा,बाबी आनंद समेत तमाम भक्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *