


रुद्रपुर। जिला प्राधिकरण रुद्रपुर के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला विकास प्राधिकरण रुद्रपुर के नाम से कूट रचित दस्तावेज बनाकर, कर रहे थे अवैध वसूली। पुलिस टीम को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 1500 रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

कोतवाली रुद्रपुर में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 532/2023 धारा 420/468/384 भादवि0 बनाम मो0 सलीम खान आदि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक अर्जुन गिरी के सुपुर्द की गई तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रूद्रपुर के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में शीघ्र मामले के खुलासे व अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई थी। मामले के खुलासे हेतु गठित की गई टीमों द्वारा 05 घण्टे के भीतर ही पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्त सलीम खान पुत्र गुलाम नवी निवासी गांधी कालोनी रुद्रपुर व अभियुक्त वरुण बाँध पुत्र मलुब सिंह बाँध निवासी शेखपुरी थाना जानी मैरठ हाल भूतबंगला रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर उनके द्वारा विकास प्राधिकरण के नाम से कूटरचित नोटिस जारी करने में उपयोग में लाये जा रहे दो मोहरे एवं 09 लिफाफे 12000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त किये 01 मो0सा0 व 01 व्हील चेयर तथा अभियुक्त गण द्वारा जारी किया कूटरचित नोटिस ( अकबर टूल्स गांधी कालोनी के नाम पर जारी किया गया ) जिला विकास प्राधिकरण रुद्रपुर का नोटिस बरामद किया गया । दोनो ही अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इस प्रकार के अपराधों को दोनों ही मिलकर पत्रकारिता की आड़ में मोटरसाइकिल में पुलिस का लोगो व पुलिस लिखवाकर व भोले भाले लोगों को प्राधिकरण के नोटिस भेजकर अवैध वसूली करते थे। दोनों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।
