


रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी और तस्कर कुलविंदर सिंह उर्फ किंदू को पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस की गोली अपराधी के दोनों पैरों में लगी है।

गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने ₹500000 की स्मैक की खेप के साथ ही तमंचा और कई कारतूस भी बरामद किए हैं। जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि ये शातिर अपराधी खुद तो नशे का सेवन नहीं करता है मगर व्यापक स्तर पर नशे का कारोबार करता है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अपराधी कुलविंदर एक शातिर नशा और लकड़ी तस्कर है,इससे पूर्व भी कुलविंदर सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र से तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।
