द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रुद्रपुर मे राष्ट्रीय सम्मेलन

रुद्रपुर। आज द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रुद्रपुर के सभागार में स्वस्थय से जुडे संक्रमण और उसका नियंत्रण विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की श्रीमती सुमति, श्रीमती मुथुसेल्वी एवं वेनसिंह राजकुमार एवं केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बरेली के प्रतिभा मनोहरम, द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग कि प्राचार्या श्रीमती जूलियाना शान्ति रोजी एवं विषय विशेषज्ञों एवं उत्तराखंड के कॉलेज जैसे यूनिटी लॉ कॉलेज रुद्रपुर, सिक्स सिग्मा कॉलेज रुद्रपुर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज काशीपुर, देवस्थली विद्यापीठ रुद्रपुर, वीउ कॉलेज रुद्रपुर, कैशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बरेली के प्राध्यपकगण एवं विद्यार्थियो ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने संक्रमण रोकथाम के विभिन्न उपायों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेषज्ञ द्वारा कहा गया कि आधुनिक समय में स्वास्थ देखभाल एक मौलिक एवं प्राथमिक आवश्यकता है। जो इस बात पर जोर देती है कि वर्तमान समय में स्वास्थ देखभाल में संस्थानों और चिकित्सालय में चिकित्सकों की प्राथमिक जिम्मेदारी मरीजों की भलाई उपचार, सांत्वना देने की प्रार्थमकता होनी चाहिये जो मरीजों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और रिकवरी को सुनिश्चित करता है। साथ ही स्वास्थ्य देखभाल करना अंतिम उद्देश्य उपचार करना है। यह कभी नहीं होना चाहिए कि चिकित्सक अपने सिद्धांत से हटे और किसी प्रकार का नुकसान करे जो विश्वास को संजोता है कि समाज के स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में उच्चतम स्थान बनाए रखना तथा चिकित्सा के नैतिक मानको को सुनिश्चित करना जिससे मरीजों की देखभाल और उपचार मिल सके क्योकि वे अपनी भलाई और सुरक्षा के हकदार है। अन्त में द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्या के द्वारा अपने व्याख्यान में कहा गया कि हॉस्पिटल में यूज़ होने वाले उपकरण से किस प्रकार संक्रमण फैलता है एंव इनकी रोकथाम किस प्रकार से की जा सके के बारे में बताया। अन्त में प्राचार्या द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन में आये प्रमुख वक्ताओं, अन्य महाविद्यालय से आये शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

वक्ताओ ने संक्रमण में जागरूकता सही आधुनिक उपचार पद्धतियो पर प्रकाश डाला मुख्य वक्ता ने अन्त में कहा कि स्वस्थाय सेवाओ से जुडे संक्रमण एक गम्भीर समस्या है जिसका प्रभाव केवल मरीजो नहीं वल्कि स्वस्थ्य व्यक्तियों पर भी पड़ता है इसे रोकथाम हेतु सतर्कता, सही पद्धतियो का पालन एवं अस्पताल मे जुड़े प्रोटोकोल अपनाना आवश्यक है।

इस सम्मेलन के सदस्यों ने न केवल अस्वस्थ छात्रों का ज्ञानवर्धक जानकारी नहीं बल्कि उन्होंने संक्रमण नियंत्रण में अपने अपने उत्तरदायित्व को समझा।

इस अवसर पर संस्थान के सुरेन्द्र सिंह ग्रोवर, विजय भूषण गर्ग, किशोर कुमार शर्मा, देव शर्मा, पुलकित गर्ग, अभिषेक पौल, द्रोण कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टैक्नोलॉजी, रुद्रपुर की प्राचार्या डॉक्टर गुरमीत कौर एवं प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शमशेर सिंह एवं द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सभी शैक्षिणक, गैर शैक्षिणक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *