दीक्षांत समारोह: फायर बिग्रेड को मिले 99 रिक्रूट आरक्षी

रुद्रपुर। पुलिस लाइन रुद्रपुर में विधिवत प्रशिक्षण पूर्ण कर फायर पुलिस(फायरमैन) का हिस्सा बने 99 रिक्रूट आरक्षी। आज पुलिस लाइन रुद्रपुर में फायर पुलिस के प्रशिक्षणरत नवनियुक्त आरक्षियों के विधिवत प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत “दीक्षांत समारोह” का आयोजन किया गया।

दीक्षांत समारोह में फायर पुलिस के 99 नवनियुक्त आरक्षियों द्वारा जिसमें 99 पुरुष फायरमैन/आरक्षी सम्मिलित रहे जो 06 माह प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत आज *
पुलिस लाइन रुद्रपुर के परेड ग्राउंड में मार्च पास्ट कर व सलामी देकर देश सेवा व कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली गई।।

समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात डीआईजी द्वारा परेड समारोह को संबोधित करते हुवे सभी को कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण समर्पणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबध में बताया गया। अंतःकक्ष व बाह्य कक्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया।।
जिसमें बैस्ट स्पोटस मैन आरक्षी-राहुल रावत, बैस्ट आईटी आरक्षी – राम शकर अवस्थी, बैस्ट इन डोर प्रथम प्रश्न पत्र आरक्षी सुरेन्द्र सिह बिष्ट, वैस्ट अनुशासन आरक्षी योगेश कुमार, बैस्ट इन डोर द्वितीय प्रश्न पत्र- आकाश गैरोला, बैस्ट फायर ड्रिल विकास नौटियाल, समस्त प्रशिक्षण के दौरान सर्वोत्तम सर्ववांग 400 में से 341 अक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया आकाश गैरोला ने, बैस्ट पी०टी० में सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुरस्कृत हुए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को आतिथ्य स्वीकार करने व समारोह में उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

समारोह में चंद्रशेखर आर घोड़के पुलिस अधीक्षक अपराध/ट्रैफिक, भूपेंद्र सिंह भंडारी पुलिस उपाधीक्षक बाजपुर/पुलिस लाइन, ईशान कटारिया,मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती अनुषा बडोला, पुलिस उपाधीक्षक संचार रेवाधार मठपाल व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन/ट्रेनिंग वेद प्रकाश भट्ट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *