दिव्यांगों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देंगे: चुघ

रुद्रपुर। दिव्यांगजनों हेतु कौशल विकास पर एक दिवसिय जागरूकता कार्यक्रम सरस्वती जन कल्याण संयुक्तराष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें परियोजना संकल्प के तहत उतराखंड कौशल विकास कार्यक्रम (UKSDP) के सहयोग से एक कैंप किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत भूषण चुघ , विशिष्ट अतिथि .ढी. डोबाल , प्रदीप डोबाल, अमित सिंह नेगी, हरीश चौधरी , मेघना भट्ट , अर्जुन इत्यादी मौजूद थे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने बताया कि दिव्यांग जनों के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस प्रकार के आयोजनों से उनको जानकारी प्राप्त हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि मनोज सरकार जैसे अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों से हमें प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। चाहे वह खेल का क्षेत्र हो सामाजिक या स्वरोजगार का क्षेत्र हो। उन्होंने बताया कि जो भी दिव्यांग साथी जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहेगा उसके लिए हम अपनी संस्था के माध्यम से आगे बढ़ाने के प्रयास करेंगे। शहर के उद्योगपतियों के साथ बैठक कर शीघ्र ही दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास करेंगे।

इस कार्यक्म दिव्यांग व्यक्तियों को कौशल इको प्रणाली, विभिन्न योजनाओं और उनके कौशल को विकसित करने हेतु उपलब्ध अवसरों के बारे में जागरूक किया जा सके जो उन्हें उपयुक्त रोजगार पाने में मदद कर सके इस कार्य को पूरा करने के लिए हमने दिव्यांग लाभार्थियों के लिए नगर पालिका रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसमें हमारे द्वारा 100 से अधिक लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया ।

कार्यक्रम में जिशान खान, सुनील शर्मा, गौरव नारंग, अभिनव गुप्ता, खुशबू जिन्दल, कौशल यादव, किशन यादव, कमल जादे, ब्रजेश कुमार शर्मा, दिनेश कोली, मनोज मण्डल, पूजा बंसल, अरविन्द कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *