


रुद्रपुर। नैनीताल- ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने आज बुधवार को नामांकन किया। नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़, सुमित हृदयेश समेत भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया। रोड शो रुद्रपुर के गल्ला मंडी से शुरू किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला।

बता दें कि, रुद्रपुर में एक तरफ गांधी पार्क में भाजपा प्रत्याशी की जनसभा हो रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी का रोड शो निकलने पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी खुद ही अग्रसेन चौक पहुंच गए और रोड शो को शांतिपूर्वक तरीके से नामांकन कक्ष की ओर रवाना किया।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, संदीप चीमा, मीना शर्मा, मोहन खेड़ा, सुमित्तर भुल्लर, सोनू शर्मा, योगेश चौहान, नारायण बिष्ट, हरेंद्र लाडी, गुड्डू तिवारी, राजेश प्रताप सिंह, ममता शर्मा, मोनिका ढाली, रेखा सोनकर, ममता हालदार, सुनील आर्य, अर्जुन विश्वास, सौरभ चिलाना आदि मौजूद थे। नामांकन के बाद कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
