एसएसपी तीन सौ,पुलिस कर्मियों के साथ घुसे नशा तस्करों के गढ़, देर रात बरेली में कई बड़ी कार्रवाई

रुद्रपुर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस और पीएसी के 300 जवानों के बड़े दस्ते ने बरेली में,दबिश दी और करीब दो दर्जन नशा तस्कर हिरासत में लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में बीते देर रात अत्यधिक हथियारों से लैस 300 पुलिस और पीएसी के जवानों ने बरेली में घुसकर नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस दौरान रात के अंधेरे में एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और आगरास को पूरी तरह से घेर कर सबसे पहले दोनों क्षेत्रों को छावनी में तब्दील कर दिया और इसके बाद शुरू हुआ पुलिस का व्यापक सर्च ऑपरेशन। सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी संख्या में मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने 25 नशा तस्करों को हिरासत में ले लिया। यूपो में उत्तराखंड पुलिस की देर रात हुई इस बड़ी कार्रवाई से अब बरेली पुलिस में हड़कंप मच गया।

दरअसल नशा तस्करों के खिलाफ जिस काम को बरेली पुलिस को अंजाम देना चाहिए था उस काम को उत्तराखंड पुलिस ने बड़े ही पेशेवर तरीके से अंजाम दे दिया साथ ही साथ उत्तराखंड पुलिस ने यह भी मैसेज दे दिया है कि किसी भी हाल में अब नशा तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो नशा तस्करों को उनके घर में घुसकर पुलिस गिरफ्तार करने से भी अब नहीं चूकेगी। मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की इस सर्जिकल स्ट्राइक में एसपी क्राइम निहारिका तोमर,एसपी रुद्रपुर और एसपी काशीपुर के साथ ही जिले के कई पुलिस क्षेत्राधिकार और कई थानों के इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *