


रुद्रपुर। सिडकुल की शमा पैनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आयकर विभाग बरेली की टीम ने छापा मारा है।
आज सुबह बरेली जनपद में पंजीकृत कारों से आयकर विभाग की टीम सिडकुल पहुंची। टीम के साथ उत्तराखंड पुलिस भी थी। उन्होंने सेक्टर सात में स्थित शमा पैनल लिमिटेड फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री का गेट बंद कर किसी को आने जाने की अनुमति नहीं दी गई। सूत्र बताते हैं टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी की गई है। आयकर विभाग के अधिकारी फैक्ट्री के दस्तावेजों और कंप्यूटर खंगाल रही है।

